Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को एक अहम प्रेस वार्ता में रांची सहित पूरे झारखंड की सामाजिक, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों पर खुलकर बातचीत की। प्रेस वार्ता में उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ-साथ प्रशासनिक सुस्ती, नक्सलवाद, आतंकवाद, बिजली-पानी की किल्लत और नशा जैसे गंभीर मुद्दों पर कड़े तेवर दिखाए।
ये भी पढ़ें- Breaking : नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की मुलाकात, झारखंड के हालात पर हुई चर्चा…
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का रांची दौरा
संजय सेठ ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को पहली बार रांची आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। बिरला सबसे पहले बिरसा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, फिर राजभवन और बिरसा मुंडा जेल पार्क का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे जमशेदपुर जाएँगे और अंततः रांची लौटकर डंगराटोली स्थित स्वर्ण भूमि हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। खास बात यह है कि इस बार 156 सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएं लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन करेंगी, जहां 1300 से अधिक लोगों की उपस्थिति अपेक्षित है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सरना धर्म कोड को लेकर कांग्रेस हमलावर, सांसद सुखदेव भगत बोले-आदिवासी अस्मिता के साथ अन्याय कर रही बीजेपी…
Ranchi : नक्सलवाद और आतंकवाद पर सख्त संदेश

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने की रणनीति कारगर साबित हो रही है। हाल ही में लातेहार में नक्सल विरोधी कार्रवाई इसका प्रमाण है। “आज नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप “आतंकवादी को मिट्टी में मिला देंगे” जैसी कार्यवाहियों का परिणाम ऑपरेशन सिंदूर के रूप में देखने को मिला, जिसे दुनिया भर में सराहा गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अवैध लॉटरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कर दी ये मांग…
राजधानी रांची की दुर्दशा पर तीखा हमला
संजय सेठ ने राजधानी रांची की वर्तमान स्थिति को “बद से बदतर” करार दिया। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में बिजली और पानी की भारी समस्या है। गांवों में तीन-तीन दिन से बिजली नहीं है और शहर में 12 घंटे तक बिजली गायब रहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि अधिकारी नहीं सुधरे, तो उन्हें सुधारा जाएगा।”
ये भी पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला…
रांची की अधूरी सड़कों, ट्रैफिक नियमों की अराजकता, और ‘मैया योजना’ के नाम पर कथित वित्तीय गड़बड़ियों की भी उन्होंने जमकर आलोचना की। “आधी सड़क बनी और आधा पैसा गायब हो गया,” उन्होंने तंज कसा। स्कूटी वालों पर हजारों रुपये के चालान भेजने को उन्होंने “ट्रैफिक आतंक” बताया।
ये भी पढ़ें- Giridih : खोरठा गायक पर युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार…
नशे के खिलाफ चेतावनी और जनता से अपील
उन्होंने कहा कि ब्राउन शुगर अब खुलेआम बिक रही है, और पुलिस की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। “सैया भइल कोतवाल तो डर काहे का?” कहते हुए उन्होंने सामाजिक संगठनों से अपील की कि अब समाज को आगे आकर कार्रवाई की मांग करनी होगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ढोल नगाड़ों के साथ हिंदपीढ़ी पहुंची पुलिस, फरार आरोपियों के घर पर…
रांची को नंबर वन बनाने का संकल्प
उन्होंने दावा किया कि यदि अधिकारी सिर्फ छह महीने ईमानदारी से काम करें, तो रांची इंदौर को पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने रांची के नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपना एजेंडा तय करें, और यदि ज़रूरत पड़ी तो वे स्वयं सड़क पर उतरने को तैयार हैं। अंत में उन्होंने घोषणा की कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वे स्वर्णरेखा नदी का दौरा करेंगे और इसे बचाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights