Ranchi- अल अंसार पंचायत ने रांची हिंसा मामले में पुलिस पर निर्दोष छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया है.
अल अंसार पंचायत ने कहा है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्दोष छात्रों को 41A का नोटिस देकर बार-बार बुलाया जाता है.
रांची हिंसा मामले में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
इस मामले में पंचायत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप हस्तक्षेप की मांग की है.
मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में डेली मार्केट कांड संख्या 16/22
और 17/22 के संदर्भ में डेली मार्केट थाना के द्वारा
निर्दोष छात्रों को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.
रांची हिंसा में कई लोगों को गंवानी पड़ी थी जान
यहां बतला दें कि 10 जून राजधानी में हिंसा की घटना हुई थी, इस हिंसा कई लोगों को जान भी गंवाना पड़ा था.
महापंचायत ने कहा है कि इस मामले में पुलिस का रवैया सरासर गलत और असंवैधानिक है.
पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का उपरोक्त घटना से किसी भी तरीके का कोई संबंध नहीं है.
एक षडयंत्र के तहत छात्रों को घटना में संलिप्त दिखाने की कोशिश की जा रही है.
थाने में बैठाकर छात्रों को परेशान करने का आरोप
छात्रों का आरोप है कि पुलिस बच्चों और उसके परिवार वालों को
बार-बार थाने बुलाकर घंटों बैठाकर परेशान कर रही है.
जिससे छात्र एवं उनके परिवार वाले मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है.