Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Ranchi: 19 जून को होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Ranchi: रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण 19 जून को होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री और रांची लोकसभा सीट से सांसद संजय सेठ ने दी है। उन्होंने कहा इसको लेकर उनकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई और एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से एलिवेटेड कॉरिडोर को लोकार्पण का आग्रह किया।

Ranchi: 19 जून को होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिए एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 9 जून को जनता को समर्पित होगा एलिवेटेड कॉरिडोर! आज नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात किया। रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी, इसके लोकार्पण का आग्रह किया। उन्होंने 19 जून को कॉरिडोर के लोकार्पण की सहमति दी।”

Ranchi: झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर

आगे उन्होंने लिखा, यह झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है, जिसकी सौगात रांची की जनता को मिली है। इसके लोकार्पण होने के बाद रातू रोड को पिछले 4 दशक के जाम से मुक्ति मिलेगी। वाहनों का आवागमन सुगम हो सकेगा और रांचीवासी भी राहत महसूस करेंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारी जल्द शुरू हो जाएगी।”

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe