Ranji Trophy: बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के आखिरी दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। मुंबई की दूसरी पारी में नंबर-10 बल्लेबाज तनुष कोटियन ने नाबाद 120 और नंबर-11 बल्लेबाज तुषार देशपांडे ने 123 रन की पारी खेली है। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है, जब किसी पारी में नंबर-10 और नंबर-11 बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई है।
Highlights
Ranji Trophy: आखिरी बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा और मुंबई के बीच मैच खेला गया। मुंबई की दूसरी पारी में तनुष और तुषार ने सेंचुरी लगाईं। इसके बल पर मुंबई की टीम दूसरी पारी में 569 रन बनाई और बड़ौदा के सामने जीत के लिए 600 रन का टारगेट रखी। इसके जवाब में बड़ौदा ने तीन विकेट खोकर 121 रन बनाए। आखिरी दिन होने के कारण मैच ड्रॉ हो गया।
Ranji Trophy: सेमीफाइनल मुकाबला
वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे क्वार्टर फाइनल में सोमवार को आंध्र प्रदेश को हराकर मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में पहुंच गया। अब 2 मार्च से रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भी 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडू के बीच खेला जाएगा।