काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, रखा 3 मिनट का मौन

GAYA : काला बिल्ला: बिहार के गया में मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ बासा के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया है. बासा के पदाधिकारियों ने 3 मिनट मौन रखा और वे दिनभर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. गौरतलब हो, कि बीते दिन केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अपने ही ऑफिस में उनके द्वारा कनीय अधिकारियों को गाली देने का मामला सामने आया था. यह वीडियो वायरल हुआ था. इस तरह के वीडियो को लेकर बासा के प्रदेश महासचिव के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

22Scope News

गया में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लाकर मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का विरोध जताया. वहीं केके पाठक की सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन भी रखा.

केके पाठक ने की थी अभद्र टिप्पणी

इस संबंध में गया जिला बासा इकाई के अध्यक्ष अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि आज गया में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के द्वारा काली पट्टी लगाकर काम किया जा रहा है. बताया कि मध निषेध विभाग के प्रधान सचिव कि सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन भी रखा गया है. बासा के सभी पदाधिकारी दिन भर काली पट्टी लगाकर ही काम करेंगे. अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिहार वासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है.

डीएम को सौंपा ज्ञापन, पटना में दर्ज हुई प्राथमिकी

अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि इसे लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी बासा पटना के महासचिव के द्वारा केके पाठक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई साथ ही जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसमें विभिन्न मांग की गई है.

Share with family and friends: