रणविजय साहू ने कहा- बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ कई राज्यों की तुलना में बढ़िया

पटना : बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ के चरमरा जाने पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों पर राजद के विधायक रणविजय साहू ने एक बयान दिया है। राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में तेजी से काम हो रहा और यह पूरा देश देख रहा है। साहू ने कहा कि और जहां तक बात रही बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ की तो कई राज्यों की तुलना बिहार में अपराध का ग्राफ है बहुत ही कम है।

राजद के विधायक रणविजय साहू ने बीजेपी पर हमलावर करते हुए कहा कि आप राजस्थान की बात क्यों नहीं करते हैं। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी और वहां पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। रणविजय साहू ने कहा कि हमारे राज्य में नीतीश कुमार ना किसी को फंसाते हैं और ना किसी को बचाते हैं। कानून का राज्य बिहार में चल रहा है। बिहार में जो भी अपराध करता है वह सलाखों के पीछे होता है। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ की बात हो या फिर विकास की बात हो। बिहार में विकास की गाड़ी बिल्कुल तेजी से चल रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ इसमें राजनीति करती है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: