अररिया : वीरनगर पश्चिम में एक दिसम्बर को पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि घटना को अंजाम देने वाला मोहम्मद मेजर को दस दिनों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को अररिया के चांदनी चौक से पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह पुलिसिया दबाब के कारण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल जाने के फिराक में था. एसपी हृदयकान्त की ओर से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की. स्पेशल टीम में भरगामा थानाध्यक्ष उमेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, महिला थाना की एसआई अनिमा कुमारी और भरगामा थाना के एएसआई रविदत्त शर्मा शामिल थे. घटना के बाद आरोपी दिल्ली, नोएडा, मेरठ सहित हरियाणा के गुड़गांव और सोहना सिटी में पनाह लेने की कोशिश की. लेकिन उसे पनाह नहीं मिला. पुलिस की इन सभी ठिकानों पर दबिश दी थी और आखिरकार चांदनी चौक से नेपाल भागने की मंशा से पहुंचने पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट : मंटू भगत
नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा