बेतिया : बड़ी खबर बेतिया से है जहां तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज में मिड टर्म परीक्षा में कदाचार होते विडियो वायरल होने पर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा महाविद्यालय पहुंची। परीक्षार्थी बिजली के अभाव में मोबाइल की रौशनी में परीक्षा दे रहे थे। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा का माखौल उड़ाया जा रहा है – ABVP
महाविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष जूही सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा का माखौल उड़ाया जा रहा है। बैठने वाले बेंच को छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं साफ किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने नए प्रोफेसर को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेवारी सौंप दी है। इससे परीक्षा में जमकर कदाचार हो रहा है। एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना विधायक रश्मि वर्मा को दी। सूचना पर पहुंची विधायक के सामने ही छात्र मोबाइल टार्च की रौशनी में परीक्षा देते पाए गए।
इस महाविद्यालय में अनियमितताओं का बोलबाला है – MLA रश्मि वर्मा
विधायक ने बताया कि इस महाविद्यालय में अनियमितताओं का बोलबाला है। सवाल पूछने पर जवाब देने वाला कोई नही है। परीक्षा में बर्सर विकास मंडल भी मौजूद थे। वे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भी हैं। अंधेरा रहने के बाद भी उनके द्वारा जरनेटर नही चलवाया गया। वहीं विधायक ने बताया कि महाविद्यालय की भूमि अतिक्रमित की जा रही है। कुछ भाग में मिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा है तो कुछ भाग में पक्के मकान बना लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को मिटाने की साजिश की जा रही है। इसकी आवाज सदन में उठाई जाएगी।
यह भी देखें :
स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा बहुत ही विलंब से ली जा रही है – धर्मेश गुप्ता
परिषद के जिला सह संयोजक धर्मेश गुप्ता ने बताया कि स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा बहुत ही विलंब से ली जा रही है। परीक्षा के दौरान परिक्षार्थितो के लिए महाविद्यालय द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विकास मंडल ने बताया कि बादल छा जाने के कारण परिक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी है। बारिश के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की अतिक्रमित भूमि की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़े : क्या बोल गए अठावले, कहा- पाक के साथ एक बार आर-पार की होनी चाहिए लड़ाई
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights