Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान पटना :   महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। महागठबंधन में संभवत: सीएम के रूप में तेजस्वी को पेश करने को लेकर कांग्रेस के स्टैड को लेकर भी यह विकट स्थिति बनी है। गौरतलब हो कि राहुल गाँधी भी कई बार इस मुद्दे पर गोलमोल जबाब दे चुके है। इसको लेकर राजद ने अपने तेवर कड़े किये हैं।अशोक गहलोत सहमति बनाने...

Jamtara NGO Scandal: ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी, समाज सेवा के नाम पर चल रहा था गंदा खेल

जामताड़ा के गोपालपुर गांव में NGO के नाम पर हो रहा गंदा खेल पकड़ में आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, एनजीओ कार्यालय सील।Jamtara NGO Scandal जामताड़ा: जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गांव में ‘पुनः जागरण वेलफेयर फाउंडेशन’ नामक एक NGO समाज सेवा के नाम पर चल रही थी, लेकिन अंदर जाकर देखने पर ग्रामीणों को कुछ और ही गंदा खेल दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पहले तो शक जताया, लेकिन जब अंदर झांका गया, तो वहां की सच्चाई देखकर सभी दंग रह...

Hazaribagh Fire News: दीपूगढ्ढा में भीषण आग, अनवी वस्त्रालय और पार्क व्यू रेस्टोरेंट जलकर खाक, 1 करोड़ का नुकसान

हजारीबाग के दीपूगढ्ढा में आग लगी, अनवी वस्त्रालय और पार्क व्यू रेस्टोरेंट जलकर खाक, 1 करोड़ रुपए का नुकसान। प्रशासन से मुआवजे की मांग।Hazaribagh Fire News: हजारीबाग:हजारीबाग के दीपूगढ्ढा सिंचाई कॉलोनी में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने अनवी वस्त्रालय (कपड़े की दुकान) और पार्क व्यू रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। रेस्टोरेंट के भीतर सो रहे दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर 3...

राशन गोदाम भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकार, मजदूरी भी सरकारी दर से कम

गुमलाः जिले के सिसई प्रखंड के पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बन रहे राशन गोदाम भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. जानकारी के अनुसार भवन विभाग से हो रहे इस निर्माण कार्य में अनेक अनियमिताएं देखी जा रही हैं. जिसमें घटिया क्वालिटी का प्लास्टर, मसाला में सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम, पानी का पटवन नहीं होने से प्लास्टर का और कमजोर हो जाना, लाल ईंट के जगह फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्रयोग, चारों तरफ नाली निर्माण में गहराई में कमी, वायरिंग में घटिया क्वालिटी का सामग्री का प्रयोग करना, जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ना, प्लंबिंग में घटिया पाइप का प्रयोग करना, शेड के लिए लग रहे स्क्वायर पाइप घटिया क्वालिटी का प्रयोग करना प्रमुख रूप से है.

मजदूरी भी सरकारी दर से कम

इन सब कार्यों की शिकायत कांग्रेस सिसई मंडल अध्यक्ष बिहारी भगत, कांग्रेस पुसो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा और अन्य स्थानीय ग्रामीण से प्राप्त होने के बाद कार्य स्थल पहुंचने पर देखा गया कि निर्माण कार्य के देखरेख करने के लिए कोई भी तकनीकी व्यक्ति उपलब्ध नहीं था. स्थल पर जब मजदूरों से बात की गई तो पता चला कि मजदूरों को सरकारी दर से बहुत ही कम मजदूरी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकारी दर से मजदूरी मांगने पर मजदूरों को काम से निकाल दिया जाता है. जिसके डर से मजदूर बोलने से भी हिचक रहे थे. कार्य स्थल पर ठेकेदार का नाम पूछे जाने पर जहां मजदूरों ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कहीं वही कार्य देख रहे ठेकेदार के रिश्तेदार ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए संवाददाता पर तीखी टिप्पणी करने शुरू कर दी और कहा कि मुझे नहीं पता है. यह किसका काम है. मैं यहां घूमने आया हूं.

रिपोर्टः अमित राज

 

Related Posts

Gumla: अवैध बॉक्साइट खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12...

Gumla: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन नेअवैध बॉक्साइट खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जिला...

बेटे पर ग्रहण का डर दिखाकर महिला से 70 हजार के...

Gumla: जिले में ठगी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फुलमनी देवी (65 वर्ष) नामक महिला को दो ठगों ने...

COTPA एक्ट के तहत तंबाकू विरोधी अभियान, कई दुकानों पर जुर्माना...

Gumla: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर सदर क्षेत्र में कोटपा एक्ट (COTPA – Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003) के तहत विशेष...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel