पटना : लोकसभा चुनाव के बीच नामांकन का दौर जारी है। सातवें चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन किया जा रहा है। बता दें कि सातवें चरण का चुनाव एक जून को होना है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद व पटना साहिब संसदीय सीट से एनडीए के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद आज यानी 10 मई को नामांकन करेंगे। सुबह 10 बजे अपने आवास से नामांकन के लिए रवाना होंगे। 11 बजे बीरचंद पटेल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में नामांकन सह सभा का संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कल यानी नौ मई बीजेपी के सांसद और पाटलिपुत्र संसदीय सीट से से एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने भी नॉमिनेशन किया था। वहीं काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह ने कल नामांकन किया। जानकारी के मुताबिक, पटना साहिब सीट से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस से महागठबंधन के उम्मीदवार अंशुल अविजित मैदान में हैं।
यह भी पढ़े : रामकृपाल ने किया नामांकन, कहा- टक्कर में कोई नहीं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट