Raxaul : GRP की हिरासत में कस्टम टीम

Raxaul :कस्टम टीम को लिया हिरासत में GRP

Raxaul : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मोतिहारी में रक्सौल स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने कस्टम की टीम को ही हिरासत में ले लिया है। कस्टम टीम को जीआरपी थाने में इस वक्त बैठाया गया है। दरअसल, कस्टम टीम ने रक्सौल स्टेशन पर करीब 25 लाख रुपए के ई-सिगरेट को बरामद किया था। इसी दौरान रक्सौल जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार वहां दलबल के साथ पहुंच गए और कस्टम टीम से ही उलझ गए।

यह भी पढ़े : हैवान पति आठ महीने की गर्भवती पत्नी को जलाया जिंदा

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: