RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, आपके ईएमआई पर नहीं पड़ेगा कोई असर

9.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर रहने का अनुमान

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। आरबीआई ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, एमएसएफ रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर रहेगा. इस वजह से ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

अर्थव्यवस्था को संकट से उबारना लक्ष्य : दास

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने मौद्रिक नीति के मामले में उदार रुख बनाये रखने का निर्णय किया है। हमारे कदम का मकसद वृद्धि को गति देना और अर्थव्यवस्था में संकट को दूर करना है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लगे झटके से बाहर आ रही है, टीकाकरण में गति के साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। अर्थव्यवस्था में आपूर्ति-मांग में सुतंलन बहाल करने के लिये काफी कुछ किये जाने की जरूरत है।

RBI ने दी राहत : 1 जनवरी से फ्रीज नहीं होगा अकाउंट, KYC अपडेट की डेडलाइन 3 महीने के लिए बढ़ी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =