Desk. एक साल में दूसरी बार RBI ने रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 अंकों की कमी की है। इससे महंगी EMI भरने वालों को कुछ राहत मिल सकती है। रेपो रेट अब 6.25% से घटकर 6.00% हों जाएगा।
Highlights
RBI ने रेपो रेट में की कमी
वहीं आरबीआई ने SDF को भी 5.75 कर दिया है। बैंक रेट को भी 6.25 कर दिया है। इससे बैंकों को जरूरी होने पर आरबीआई से लोन लेने में भी राहत मिलेगी। हालांकि, आरबीआई के प्रयासों के बाद भी महंगाई दर आरबीआई के टारगेट के अनुसार है और GDP ग्रोथ भी स्टेबल बनी हुई है।
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक
आरबीआई की रेट कम करने का निर्णय, जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगी। वहीं बैंकों और बैंकों के ग्राहकों को बड़ी राहत देगी। RBI का कहना है कि टैरिफ वार पर भी उसकी नजर बनी हुई है।