Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सात महीन पहले नई पार्टी की स्थापना करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह अभी थोड़ी देर पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो गए है। आरसीपी सिंह को प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस खास मौके पर जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती के अलावा कई लोग मौजूद हैं।

Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह

आरसीपी सिंह के आने के बाद पार्टी को और बल मिलेगा – प्रशांत किशोर

प्रशांत ने कहा कि आरसीपी सिंह के आने के बाद पार्टी को और बल मिलेगा। 2015 में हम यानी प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह ने मिलकर सीएम नीतीश कुमार को मजबूत किए थे। प्रशांत किशोर ने जदयू पर निशाना साधा। चार लोग जदयू को चला रहे हैं, वह ठेकेदार हैं। लेकिन जदयू के कार्यकर्ता ईमानदार हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू को हम और प्रशांत किशोर मिलकर मजबूत किए थे।

RCP टैक्स को लेकर भी बोले

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में सेमी कंडक्टर की यूनिट नहीं लगी, जबकि इसके लिए बिहार सबसे उपयुक्त जगह है। आज के बाद हमलोग बिहार की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सिर्फ बिहार के लिए विकास के लिए काम करेंगे और इसका असर भी दिखेगा। आरसीपी टैक्स को लेकर उन्होंने कहा कि उस वक्त तो मुझ पर आरोप लगा, लेकिन आज कौन टैक्स ले रहा है। आरपी ने कहा कि भाजपा के सब बड़े नेताओं से मेरी जान पहचान थी, लेकिन मुझे कोई काम नहीं दिया गया और इस वजह से हम बीजेपी से अलग हो गए थे क्योंकि मुझे काम करना था। आरसीपी सिंह ने कहा कि जन सुराज के बारे में कहा जाता है कि बीजेपी की बी टीम है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि भारत की सारी पर्टियां ए टीम है।

Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह

यह भी देखें :

प्रशांत किशोर ने आरसीपी पर यह कहा

वहीं, इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह का हमारी पार्टी में आने के लिए धन्यवाद। अब हमारे साथ हैं तो आज लोग सवाल करेंगे कि कौन किसके साथ आया, लेकिन इस सवाल का कोई मतलब नहीं। लालू-नीतीश एक साथ आए थे तो उसके पहले पीके और आरसीपी सिंह एक साथ आए थे। इस वजह से महागठबंधन बना था। आरसीपी के अनुभव के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। उनके अनुभव चाहे, प्रशासनिक या सांगठनिक हो, कोई जवाब नहीं है। बिहार को बदलने के लिए आज का दिन बड़ा है। आरसीपी सिंह से इसकी शुरुआत हो चुकी है।

Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह

JDU के नेताओं से PK ने यह अपील की

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का आज जो हाल है, इसका फायदा उठाकर बीजेपी सत्ता पाना चाहती है। वहीं पुराने जंगल राज को भी नहीं लौटने नहीं देना है। हमारी भी यही सोच सीसीसी से कभी समझौता नहीं करेंगे। पीके ने कहा कि जदयू के नेताओं से आग्रह करता हूं कि नीतीश कुमार कोई फैसला नहीं ले रहे हैं, आप लोगों से आग्रह है कि जो नीतीश कुमार के लोग हैं वह हमारे साथ आएं। जदयू में नीतीश कुमार की राजनीति नहीं हो रही है जो कभी हुआ करती थी। क्योंकि आज नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं। आज जदयू कुछ ठेकेदार चला रहे हैं।

Breaking : Jan Suraj में शामिल हुए RCP सिंह

यह भी पढ़े : 7 महीने पहले नई पार्टी का किया था ऐलान, आज जन सुराज का दामन थामेंगे RCP

विवेक रंजन की रिपोर्ट