पटना: बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और राज्य में सभी राजनीतिक दल अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक दलों के साथ ही नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में नई राजनीतिक दलों का गठन भी हो रहा है। अभी हाल ही में बिहार में राजनीतिक रणनीतिकारी प्रशांत किशोर ने एक नई पार्टी का गठन किया तो अब एक और नई पार्टी बनने जा रही है।
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अपनी नई पार्टी का गठन करेंगे। पटना की सड़कों पर पोस्टर के माध्यम से आरसीपी सिंह ने इस बात की जानकारी लोगों को दी। पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है जिसमें 31 अक्टूबर को एक प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी दी गई है साथ ही पोस्टर में लिखा है कि आरसीपी सिंह अपनी नई पार्टी की घोषणा भी करेंगे।
आरसीपी सिंह पटना के चाणक्य होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। बता दें कि आरसीपी सिंह आईएएस अधिकारी थे जिन्हे नीतीश कुमार ने अपने साथ लाया और राजनीति में आने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा और केंद्र में मंत्री भी बने। आरसीपी सिंह की राज्यसभा में कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें दुबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया जिसके बाद उन्होंने जदयू से किनारा कर लिया और भाजपा में चले गए। भाजपा में जाने के बाद आरसीपी सिंह को भाव नहीं मिला तो आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी बनाने का मन बनाया और अब कल ही वे अपनी नई पार्टी की घोषणा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- CM Nitish और पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास है बेजोड़, मंत्री विजय चौधरी ने विपक्षी दल पर…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
RCP Singh RCP Singh RCP Singh RCP Singh
RCP Singh