पढ़ें, Ashok Choudhary ने क्यों कहा कि नीतीश कुमार बेकार में 18 वर्षों से चला रहे हैं पार्टी

Ashok Choudhary

Ashok Choudhary

पटना: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में जदयू के राज्य सभा सांसद संजय झा को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश के करीबी अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने काफी अच्छा निर्णय लिया है। संजय झा लंबे समय से महामंत्री के रूप में थे और वे प्रभारी मंत्री भी थे। अब उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहा है तो सीएम नीतीश काफी व्यस्त भी रहेंगे ऐसे में उन्होंने अच्छा निर्णय लिया है कि संजय झा को पार्टी की कमान दे दी। उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर प्रस्ताव पास हुआ है। हमारे मंत्री और सांसदों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बिहार के हित में अपनी बात रखी है। वहीं राजद के द्वारा संजय झा को भाजपा का एजेंट कहे जाने पर अशोक चौधरी ने कहा कि राजद को इतनी चिंता क्यों हो रही है। अब हम राजद से पूछ कर अपनी पार्टी चलाएं क्या?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार तो बेकार में 18 वर्षों से पार्टी चला रहे हैं, उन्हें राजद से एनओसी लेकर पार्टी चलाना चाहिए। वहीं बिहार में पुलों के गिरने के सिलसिला पर अशोक चौधरी ने कहा कि पुल एक दिन में नहीं बनता है। ग्रामीण कार्य मंत्री कौन थे उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए। वहीं बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातों पर कार्रवाई हो रही है। सरकार निष्पक्ष रूप से अपराधियों की धड़ पकड़ कर कार्रवाई कर रही है। एक भी अपराधी बिहार में बख्शे नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोई आर्गनाइज्ड क्रिमिनल बिहार में पैदा नहीं हुआ है, प्लान करके क्राइम हो रहा है। सरकार किसी को बख्शेगी नहीं। अशोक चौधरी की सांसद बेटी शाम्भवी चौधरी को पप्पू यादव के पढ़ने लिखने के सलाह पर अशोक चौधरी ने कहा कि पप्पू यादव पहले देख लें कि शांभवी का क्वालिफिकेशन क्या है। ऐसा नहीं है कि वह पहल बार सांसद बनी है तो बच्चा है और वही पांच बार बन चुके हैं पहले तो वे पहलवान हो गए।

यह भी पढ़ें- शराब तस्करों ने Seemanchal Express पर की पत्थरबाजी, यात्री और कर्मी से छीने पैसे भी

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Ashok Choudhary Ashok Choudhary Ashok Choudhary

Ashok Choudhary

Share with family and friends: