पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता देव्यानी ने चिराग गुट के लोजपा(रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट पर बड़ा आरोप लगाया है और उन्हें घर का विभीषण बताया। उन्होंने कहा कि हमें सब पता है कि आप अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ उलूल जुलूल बातें चारों तरफ फैला रहे हैं। आप चिराग पासवान और राजू तिवारी समेत अपनी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।
राजू तिवारी को टिकट नहीं मिला तो आप बहुत खुश हुए थे। हमलोग अवगत हैं। आप कुछ भी बात करने से पहले तथ्य को जान लें। पशुपति पारस पूर्व मंत्री रहे हैं और अभी भी सांसद हैं तो वे बगैर न्योता के कैसे चले जायेंगे। आप दावा कर रहे हैं कि हम लोग चिराग जी के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं लेकिन आपके अपनी ही पार्टी के 23 लोग जो खुलेआम चिराग का बहिष्कार कर रहे हैं आप उनकी बात क्यों नहीं कर रहे हैं।
घटक दल के सदस्य होने के नाते मैं जरूर चाहूंगी कि आपका बहिष्कार हो और आपको पार्टी से निकाल देना चाहिए। हम सभी लोग मिलकर मोदी जी के साथ खड़े हैं और मोदी के 400 पार के नारा को हम सब मिल कर बुलंद कर रहे हैं। आपने न्योता नहीं दिया तो हम हाजीपुर नहीं आये इसका ये मतलब नहीं है कि हम चिराग पासवान का विरोध कर रहे हैं।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना में प्रह्लाद जोशी ने किया PRESS CONFERENCE, इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
RLJP RLJP RLJP RLJP
RLJP