Patna Airport को मिली उड़ाने की धमकी

Patna Airport

पटना : देश भर में बीते कई दिनों में आतंकी लगातार हमलों की धमकी दे रहे हैं। एक बार फिर आतंकवादियों ने पटना समेत देश भर के 40 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा ईमेल के माध्यम से पटना एयरपोर्ट के निदेशक को मंगलवार की दोपहर को मिली। धमकी मिलने के बाद करीब दो घंटे तक जांच ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि जांच में एयरपोर्ट पर कुछ भी नहीं मिला है। धमकी भरा मेल देखने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पटना पुलिस, डॉग स्क्वाड, टीम बम, स्क्वाड की टीम पटना एयरपोर्ट पहुंच कर जांच में जुट गई। मामले में सचिवालय डीएसपी ने बताया कि ईमेल के जरिये पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस सहित तमाम एजेंसियां अपने स्तर से जांच में जुट गई है लेकिन फ़िलहाल कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला है। पुलिस अब इस जांच में जुट गई है कि आखिर यह मेल कहां से और किसने भेजा है।

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur चिटफंड कंपनी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्टh

Patna Airport Patna Airport Patna Airport

Share with family and friends: