धनतेरस पर रांची में 450 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, बाजार में 30% की वृद्धि

धनतेरस पर रांची में 450 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, बाजार में 30% की वृद्धि

रांची: धनतेरस के अवसर पर रांची के बाजारों में जमकर खरीदारी हुई, जिसमें 450 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह से ही दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी, जो शाम तक जारी रही। मौसम में बदलाव के कारण कई बार बारिश भी हुई, लेकिन रांचीवासियों का उत्साह कम नहीं हुआ। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अनुसार, इस धनतेरस पर पिछले वर्ष की तुलना में बाजार में 30% की वृद्धि देखी गई।

धनतेरस पर रांचीवासियों ने विभिन्न श्रेणियों में जमकर खरीदारी की। लगभग 211 करोड़ रुपये के वाहन, 160 करोड़ के आभूषण, 14 करोड़ के बर्तन, 40 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, और 10 करोड़ के होम एप्लायंसेज खरीदे गए। मुख्य बाजारों जैसे चर्च रोड, कोकर, मेन रोड, अपर बाजार, हरमू, अरगोड़ा, रातू रोड, हटिया, बिरसा चौक, सिंह मोड़, सोलंकी चौक, सेक्टर-2 बाजार, शालीमार बाजार, धुर्वा, बरियातू और बूटी मोड़ में भारी भीड़ रही। इन क्षेत्रों में दुकानों के बाहर टेंट लगाकर विशेष स्टॉल सजाए गए थे, जहां बर्तन, होम अप्लायंसेस और पूजन सामग्री की विशेष खरीदारी हुई।

वाहनों के शोरूम में भी दिनभर ढोल-नगाड़े गूंजते रहे, जहां नई गाड़ियों की डिलीवरी लेने परिवार सहित लोग पहुंचे। शोरूम में ग्राहकों को गिफ्ट भी दिए गए, वहीं बच्चों को दिवाली उपहार के रूप में पटाखे, मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स के पैकेट भेंट किए गए।

 

आभूषणों की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी रही, जहां सोने-चांदी के जेवरात और सिक्के की खरीद के लिए विभिन्न ज्वेलरी शॉप में भीड़ उमड़ी रही। सर्राफा व्यवसायी समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वर्मन के अनुसार, धनतेरस पर रांची का जेवर बाजार हमेशा की तरह गुलजार रहा।इस वर्ष की धनतेरस पर झारखंड की राजधानी रांची में हुए इस व्यापक कारोबार ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है।

Share with family and friends: