कटिहार : कटिहार में कोविड टीकाकरण को लेकर वसूली का मामला सामने आया है. अमदावाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीका केंद्र में टीका देने के नाम पर लोगों से सौ- सौ रुपये की वसूली की जा रही है. बता दें कि कटिहार जिला से बंगाल बॉर्डर से सटे होने के कारण बड़ी संख्या में लोग टीका लेने कटिहार आते हैं. वसूली के खेल पर हल्ला न मचे इसलिए पड़ोसी राज्य बंगाल से टीका लेने आने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने मनिहारी अनुमंडल के एसडीओ को पूरे मामले पर 24 घंटे में जांच कर जांच रिपोर्ट देने की आदेश दिया है.
रिपोर्ट : श्याम