डिजीटल डेस्क : Red Friday – निवेशकों के 2 घंटे में Share Market में डूबे 4 लाख करोड़। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है।
Highlights
सेंसेक्स 850 प्वाइंट नीचे आया तो वहीं निफ्टी 242 प्वाइंट लुढ़क कर नीचे चला गया। यह सब अमेरिका में बेरोजगारी को लेकर आई रिपोर्ट के बाद से हुआ है।
अमेरिका में बेतहाशा बेरोजगारी की रिपोर्ट पर भारत में दलाल स्ट्रीट के ‘लाल’ होते ही निवेशकों के 2 घंटे में 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
Red Friday : अमेरिका की बेरोजगारी की खबरों ने भारतीय बाजार को किया लाल
बीते बृहस्पतिवार देर शाम अमेरिका में बेरोजगारी को लेकर एक नई रिपोर्ट आई। उसमें कहा गया कि युवाओं को रोजगार के मौके कम मिल रहे हैं यानी बेरोजगारी बढ़ रही है। इसका असर सबसे अधिक सर्विस सेक्टर पर देखने को मिल रहा है।
अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने अगस्त में साढ़े तीन साल में सबसे कम कर्मचारियों को काम पर रखा, जबकि जुलाई के आंकड़ों को संशोधित कर कम किया गया, जो संभावित रूप से श्रम बाजार में तेज मंदी का संकेत देता है।
बृहस्पतिवार के आंकड़ों ने अगस्त में स्थिर अमेरिकी सर्विस की गतिविधि भी दिखाई, जिसमें इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट का नॉन मैन्युफैक्चरिंग क्रेडिट मैनेजमेंट सिस्टम पिछले महीने 51.5 पर था, जबकि जुलाई में यह गिरकर 51.4 पर चला गया।
Red Friday :कमजोर वैश्विक संकेतों से निवेशकों हुए सतर्क तो लुढ़का बाजार
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में करीब 900 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी भी 24,900 अंक के नीचे आ गया।
Red Friday सुबह 10.40 पर सेंसेक्स 806.54 अंक यानी 0.98 फीसदी के साथ 81,394.43 अंक पर ट्रेड कर रहा था। एनएएसई का निफ्टी 244.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 24,900.55 अंक पर था।
अमेरिका में जॉब रिपोर्ट से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे तय होगा कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा। इससे शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। सभी सेक्टर्स में गिरावट का असर दिख रहा है।
Red Friday : एसबीआई,आईसीआईसीआई, टाइटन समेत कई शेयरों को भारी नुकसान
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई। इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये गिरकर 461.22 लाख करोड़ रुपये रह गया।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी गिरावट आई। यह 2925.95 रुपये तक लुढ़क गया था। 10.50 बजे यह बीएसई पर 1.66% गिरावट के साथ 2937.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयरों में करीब तीन फीसदी गिरावट आई। फिलहाल यह बीएसई पर 2.93% गिरावट के साथ 794.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Red Friday : शुरुआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने वाले निफ्टी आईटी ने अपनी बढ़त खो दी और 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व और टीसीएस निफ्टी 50 के कुछ अन्य प्रॉफिट में रहने वाले शेयर हैं।