Red Friday : निवेशकों के 2 घंटे में Share Market में डूबे 4 लाख करोड़

डिजीटल डेस्क : Red Fridayनिवेशकों के 2 घंटे में Share Market में डूबे 4 लाख करोड़। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है।

सेंसेक्स 850 प्वाइंट नीचे आया तो वहीं निफ्टी 242 प्वाइंट लुढ़क कर नीचे चला गया। यह सब अमेरिका में बेरोजगारी को लेकर आई रिपोर्ट के बाद से हुआ है।

अमेरिका में बेतहाशा बेरोजगारी की रिपोर्ट पर भारत में दलाल स्ट्रीट के ‘लाल’ होते ही निवेशकों के 2 घंटे में 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

Red Friday : अमेरिका की बेरोजगारी की खबरों ने भारतीय बाजार को किया लाल

बीते बृहस्पतिवार देर शाम अमेरिका में बेरोजगारी को लेकर एक नई रिपोर्ट आई। उसमें कहा गया कि युवाओं को रोजगार के मौके कम मिल रहे हैं यानी बेरोजगारी बढ़ रही है। इसका असर सबसे अधिक सर्विस सेक्टर पर देखने को मिल रहा है।

अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने अगस्त में साढ़े तीन साल में सबसे कम कर्मचारियों को काम पर रखा, जबकि जुलाई के आंकड़ों को संशोधित कर कम किया गया, जो संभावित रूप से श्रम बाजार में तेज मंदी का संकेत देता है।

बृहस्पतिवार के आंकड़ों ने अगस्त में स्थिर अमेरिकी सर्विस की गतिविधि भी दिखाई, जिसमें इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट का नॉन मैन्युफैक्चरिंग क्रेडिट मैनेजमेंट सिस्टम पिछले महीने 51.5 पर था, जबकि जुलाई में यह गिरकर 51.4 पर चला गया।

Red Friday :कमजोर वैश्विक संकेतों से निवेशकों हुए सतर्क तो लुढ़का बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में करीब 900 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी भी 24,900 अंक के नीचे आ गया।

Red Friday सुबह 10.40 पर सेंसेक्स 806.54 अंक यानी 0.98 फीसदी के साथ 81,394.43 अंक पर ट्रेड कर रहा था। एनएएसई का निफ्टी 244.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 24,900.55 अंक पर था।

अमेरिका में जॉब रिपोर्ट से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे तय होगा कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा। इससे शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। सभी सेक्टर्स में गिरावट का असर दिख रहा है।

Red Friday : एसबीआई,आईसीआईसीआई, टाइटन समेत कई शेयरों को भारी नुकसान

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई। इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये गिरकर 461.22 लाख करोड़ रुपये रह गया।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी गिरावट आई। यह 2925.95 रुपये तक लुढ़क गया था। 10.50 बजे यह बीएसई पर 1.66% गिरावट के साथ 2937.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयरों में करीब तीन फीसदी गिरावट आई। फिलहाल यह बीएसई पर 2.93% गिरावट के साथ 794.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Red Friday : शुरुआती कारोबार में करीब एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने वाले निफ्टी आईटी ने अपनी बढ़त खो दी और 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व और टीसीएस निफ्टी 50 के कुछ अन्य प्रॉफिट में रहने वाले शेयर हैं।

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53