Friday, August 29, 2025

Related Posts

रील का शौक जान पर भारी, रेल इंजन पर चढ़ बना रहा था रील तभी…

सहरसा: सहरसा में रेलवे इंजन पर चढ़ कर रील बनाना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ कर युवक बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सहरसा रैक पॉइंट पर एक युवक रेल इंजन पर चढ़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बना रहा था इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर सीधे अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें – गयाजी पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ 3 को दबोचा

स्थानीय लोगों ने आननफानन में डायल 112 पर मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि शरीर का एक बड़ा हिस्सा जल गया है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने पहुंचे थे भूमाफिया, ग्रामीणों ने ऐसे सिखाया सबक…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe