जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को मकर सक्रांति और टुसू पर्व को लेकर घाटों का निरीक्षण किया. सांसद ने सोनारी स्थित दोमुहानी घाट एवं साकची स्थित गांधी घाट नदी का दौरा किया. सांसद ने इन दोनों घाटों के दौरे के क्रम में यह पाया कि दोनों स्थानों पर नदियों में काफी गंदगी है. उन्होंने इस मौके पर वहां पर उपस्थित जेएनएसी के पदाधिकारियों को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि आने वाले टूसू पर्व और मकर संक्रांति को ध्यान में रखकर घाटों की समुचित सफाई अत्यंत आवश्यक है. साथ ही सांसद ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आगामी 14 तारीख के पूर्व इन स्थानों के अलावा अन्य सभी घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे कि श्रद्धालु टुसू पर्व के दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से स्नान-ध्यान कर सकें, और सूर्य भगवान की पूजा कर सकें.
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस कार्य के लिए उन्होंने गत सप्ताह जिले के उपायुक्त को एक पत्र भी लिखा था एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इस प्रकार के सभी स्थान जहां पर श्रद्धालु पूजा करते हैं वहां की समुचित साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है. लोक आस्था से जुड़ा झारखंड का यह महान पर्व है. इसके अलावा पूरे देश के लोग भी इस दिन श्रद्धा और निष्ठा से नदियों स्नान करते हैं. इसके पश्चात सूर्य की पूजा करने के बाद ही लोग पीठा, मूड़ी, दही-चूड़ा तिल आदि का ग्रहण करते हैं.
रिपोर्ट : लाला जब़ी