कोटे में Quota मामले में संजय झा ने कहा ‘बिहार में तो…’

Quota

पटना:कोटे में कोटा का मुद्दा गरमाता जा रहा है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार वार पलटवार चल रहा है। इस बीच जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। संजय झा ने कहा कि बिहार में सब कटेगराइजेशन का काम 2007 में ही हो गया है। खास कर महादलित मिशन जो बना था उनके लिए एक सकारात्मक कदम उठाना था और हमने उन्हें उठाया।

क्रीमी लेयर का जो निर्णय है वह बिल्कुल सही है। इसके साथ ही संजय झा ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के मामले में कहा कि जमानत मिला है, कोर्ट ने उन्हें अभी बरी नहीं कर दिया है। मामला कोर्ट में चल रहा है। वहीं वक्फ बोर्ड का मामला अब जेपीसी के पास गया है। जेपीसी गठित की गई अब जिन्हे जो बात रखनी है वे जेपीसी के सामने अपनी बात रखेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  R K Sinha ने कहा, ‘आरक्षण पर आरक्षण का मुद्दा कोई नया नहीं’

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Quota Quota

Quota

Share with family and friends: