पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है। सहनी ने सीट बंटवारे पर कहा कि दशहरा के दौरान नहीं हमलोग सीट का बंटवारा करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी। बिहार में जल्द ही चुनाव का ऐलान होने वाला है।
आलम मोहम्मद के विवाद पर मुकेश सहनी ने कहा- जिनको जो इच्छा है वह करें
आलम मोहम्मद के विवाद पर मुकेश सहनी ने कहा कि जिनको जो इच्छा है वह करें। क्योंकि भारत स्वतंत्र है, भारत में प्रजातंत्र है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जय श्रीराम बोलते हैं, कुछ लोग जय भीम बोलते हैं तो इसमें कहीं कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। यह बहस का मुद्दा ही नहीं है जो बहस कर रहे हैं, वह बेवकूफ हैं। आई लव मोहम्मद विवाद पर कहा कि विवाद का विषय है ही नहीं।
11 और 20 साल से PM और CM हैं उनसे पूछिये कि घुसपैठियें कहां है – मुकेश सहनी
घुसपैठियों के मुद्दे पर मुकेश सहनी ने कहा कि 11 साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं देश की पूरी सुरक्षा उनके हाथों में है। 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासनकाल है। बताएं कि जो वाटर पुनरीक्षण की लिस्ट का काम हुआ है उसमें एक भी घुसपैठियों नहीं निकला। इनको जो बोलना है बोल दीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बार हमलोग महागठबंधन के सरकार बनाने जा रहे हैं, इनको हराने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : 22Scope Walk With Bihar Conclave में वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी की दो टूक, उप मुख्यमंत्री पद से कोई समझौता नही…
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights