रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. मुकेश अंबानी अपने चाटेर्ड हेलीकाॅप्टर से सिविल हेलीपैड बदरीनाथ पहुंचे. जहां बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अंबानी के गले में फूलों की माला पहनाई और स्वागत किया. इस दौरान वहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे. मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. साथ ही विधिवत तरीके से पूजा की और बाबा का आशीर्वाद लिया. मुकेश अंबानी हर साल बद्रीनाथ धाम आते हैं और यहां होने वाली विशेष पूजा में हिस्सा लेते हैं.