Reliance Jio ने अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है. अगर आप 2026 में तेज 5G इंटरनेट, ढेर सारा डेटा, OTT एंटरटेनमेंट और लेटेस्ट AI टूल्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जियो का नया ‘Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान’ आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. इस बार जियो सिर्फ सस्ता डेटा ही नहीं, बल्कि Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G एक्सेस और कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म को एक ही प्लान में लेकर आया है.
Reliance Jio का नए साल पर एक नया एनुअल प्लान
रिलायंस जियो के प्रीपेड ‘Happy New Year 2026 Plan’ के साथ Jio ने एक नया एनुअल प्लान और एक डेटा ऐड-ऑन (Flexi Pack) भी पेश किया है. इन सभी प्लान की खास बात ये है कि इनमें Google Gemini Pro AI सब्सक्रिप्शन और कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री में मिल रहा है. रिलायंस जियो ने Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. रुपए 500, रुपए 3,599 और रुपए 103 के प्लान में 5G डेटा, OTT ऐप्स और 18 महीने का Google Gemini Pro AI फ्री मिल रहा है.
Dhanbad News: डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे धनबाद न्यायालय, 2015 रोड जाम मामले में लगाई हाजिरी
Reliance Jio Happy New Year Plan
जियो का ये खास न्यू ईयर प्लान रुपए 500 की कीमत में आता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है.
Highlights

