रिलायंस ने खोला फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर

दिल्ली में लॉन्च देश का पहला ‘रिलायंस सेंट्रो’ स्टोर

नयी दिल्ली : रिलायंस रिटेल ने दिल्ली में देश का पहला ‘रिलायंस सेंट्रो’ स्टोर लॉन्च किया है.

भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी ने दिल्ली के वसंत कुंज में अपना पहला सेंट्रो स्टोर खोला है.

रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि रिलायंस सेंट्रो के जरिये कंपनी भारत में

फैशन को लोकतांत्रिक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 300 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ परिधान, जूते,

सौंदर्य, खेल से जुड़े कपड़े से लेकर लगेज तक की श्रेणियों में उपभोक्ताओं के साथ अपनी पहुंच को मजबूत करना है.

हर उम्र के लोगों की जरूरतें होंगी पूरी

रिलायंस सेंट्रो में देश के मिड और प्रीमियम सेंगमेंट कस्टमर्स की फैशन जरूरतों का ध्यान रखा गया है.

रिलायंस सेंट्रो दिल्ली के फैशन के दीवानों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए

सदाबहार हाई क्वालिटी फैशन ऑफर करेगा. यहां हर उम्र के लोगों की फैशन संबंधी जरूरतें पूरी होंगी.

अपनी पसंद के कर सकेंगे शॉपिंग

रिलायंस सेंट्रो में आप हर त्योहार, शादी-विवाह या अन्य किसी भी समारोह के लिए शॉपिंग कर सकेंगे.

यहां आपकी पहुंच आज की फैशन जरूरतों के अनुसार मॉर्डन व अच्छी क्वालिटी के फैशन तक होगी. आप अलग-अलग ब्रांड्स और स्टाइल में से अपनी पसंद के मुताबिक शॉपिंग कर सकेंगे. यहां बच्चे, महिलाएं व पुरुष उत्पादों की बड़ी श्रृंखला के साथ शॉपिंग का आनंद ले सकेंगे.

75,000 वर्ग फुट में है स्टोर

इस क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला स्टोर है जो 75,000 वर्ग फुट में फैला है. ओपनिंग के मौके पर इस स्टोर पर खरीदारों को कई ऑफर भी मिल रहे हैं. स्टोर उद्घाटन के अवसर पर 3999 रुपये की शॉपिंग पर 1500 रुपये और 4999 रुपये या उससे अधिक खरीदारी पर 2000 रुपये की छूट ऑफर कर रहा है.

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के बारे में जानें

यह कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की अनुषंगी है. वित्त वर्ष 2021-22 में रिलायंस रिटेल का कंसोलिडेटेड टर्नओवर 199,704 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 7,055 करोड़ रुपये था. रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ी और सर्वाधिक लाभ वाली रिटेल चेन है. डेलॉयट के ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग इंडेक्स 2022 में इसने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन के रूप में जगह बनाई है.

Share with family and friends: