पटना : कोरोना काल में बंद एम्स में इमरजेंसी वार्ड को पूर्णतः मरीजों के लिए खोल दिया गया। पहले कोविड मरीजों के लिए ही यह व्यवस्था थी, लेकिन अब एक्सीडेंटल मरीजों को भी एडमिट कर इलाज शुरू हो चुका है। एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू होते ही मरीज भी इस सेवा का लाभ उठाने पहुंचने लगें हैं।
एम्स के अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण इमरजेंसी सेवा बंद थी पर वह खोल दी गई है। अब मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं पटना एम्स में इलाज कराने पहुंचे मरीज ने इमरजेंसी सेवा बहाल करने की बात पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे दूरदराज से आए गरीब परिवार के मरीजों को इमरजेंसी सेवा चालू होने से बहुत राहत मिलेगी।