रेणु देवी ने कहा- NDA के खाते में जाएगी चारों सीटें

रेणु देवी ने कहा- NDA के खाते में जाएगी चारों सीटें

पटना : बिहार में हो रहे चार विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि एनडीए के खाते में चारों सीट हैं। हम लोग काम करते हैं। उनके तीन सीट में एक भी सीट जाने वाला नहीं है। वह चारों सीट हमारा होगा अब जाने नहीं देंगे। राजद के द्वारा आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिहार आ रहे हैं। इस पर मंत्री रेणु देवी ने कहा कि हमारा कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, ऐसा कोई बात नहीं है।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव के जमाने में बिहार में एक भी एम्स नहीं मिला। आज जब सरकार प्रगति पर है तो काम हो रहा है। इतने एम्स खुल रहे हैं कि इसका कोई जवाब ही नहीं है। उनका आरोप लगाने का आदत है। उनको हर बात में झूठ बोलने की आदत है, यह हमारे यहां नहीं है। इसीलिए प्रभावित नहीं है। जनता जान चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सारे शिक्षक की बहाली हुई है। विकास का कोई भी काम हो सबकी सहमति से होता है लेकिन डिसीजन मुख्यमंत्री लेते हैं। बिहार में एनडीए की सरकार बनने से बहुत सारे काम हुए हैं। बिहार को आज निश्चित रूप से बड़ा तोहफा मिला है और आगे भी मिलेगा।

यह भी पढ़े : PM मोदी ने दरभंगा AIIMS की रखी आधारशिला, कहा- मैंने पूरी कर दी एक गारंटी

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: