महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिपोर्ट स्वीकार

रांची:तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों पर आधारीत रिपोर्ट को  गुरूवार को लोकसभा की आचार समिति ने स्वीकार कर लिया.

समिति ने इस मामले में महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश भी की है. रिपोर्ट अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजी जायेगी. निष्कासन की सिफारिश पर महुआ ने कहा कि यह एक कंगारू अदालत द्वारा खेला गया पहले से फिक्स मैच है.

भले ही वे मुझे निष्कासित कर दें, लेकिन मैं अगली लोकसभा में बड़े अंतर के साथ जीत कर आऊंगी. भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट को स्वीकार करने का समर्थन किया और चार ने इसका विरोध किया.

कांग्रेस द्वारा निलंबित सांसद परनीत कौर ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया. आचार समिति ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल साझा करने के मामले में महुआ को दोषी ठहराने के लिए अन्य राष्ट्रों की साइबर एजेंसियों एवं प्रतिनिधियों तथा गैर-सरकारी संगठनों एवं कंपनियों से जुड़े साइबर अपराधियों से भारत के समक्ष खतरों का हवाला दिया है.

Share with family and friends: