रांची: झारखंड में सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) पद पर नौकरी की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कुल 3181 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग के पद शामिल हैं। आयोग ने जल्द ही ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की तिथि घोषित करने की बात कही है।
पात्रता और जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों को मैट्रिक में कम से कम 45% अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
18 माह का एएनएम प्रशिक्षण प्रमाणपत्र झारखंड राज्य नर्सिंग परिषद से निबंधित संस्थान से अनिवार्य है।
प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि के बाद का मान्य नहीं होगा।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु:
सामान्य व ईडब्ल्यूएस: 40 वर्ष
बीसी-1 व बीसी-2: 42 वर्ष
ओबीसी व अनारक्षित महिला: 43 वर्ष
एससी-एसटी: 45 वर्ष
दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: ₹100
अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग: ₹50
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ओएमआर शीट पर कंप्यूटर आधारित (COBT) मोड में होगी।
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ली जाएगी।
परीक्षा एक ही चरण में आयोजित होगी।
कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित होगा।
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी।
मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कब से भर सकेंगे फॉर्म?
जेएसएससी ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन तिथि और विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
Highlights