सृजन घोटाले में किंगपीन मनोरमा देवी के करीबी सेवानिवृत लेखा परीक्षक गिरफ्तार

पटना : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने किंगपीन मनोरमा देवी के करीबी मुख्य आरोपी सतीश कुमार झा को दिल्ली के पास गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह सीबीआई की टीम ने उन्हें एक निजी मकान से दबोच लिया। वह 2022 से फरार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें पटना लाकर सीबीआई के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करने की संभावना है। हांलांकि, सीबीआई ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें कि सतीश कुमार झा की तलाश में सीबीआई की टीम कई बार अनेक स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। उन पर सरकारी खाते से लाखों रुपए सृजन के खाते में ट्रांसफर कराने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। इसके बदले उन्हें मोटी रकम बतौर घूस मिलती थी। सृजन एक सहकारिता समिति थी। इसकी जांच और ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य कई स्तर पर मदद करने में थी इनकी भूमिका बेहद अहम रही थी। सहरसा के चैनपुर निवासी सतीश कुमार झा (सेवानिवृत लेखा परीक्षक) घोटाले के खुलासे के समय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी थे।

यह भी पढ़े : सृजन घोटाला : फरार आरोपी रजनी प्रिया साहिबाबाद से गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी तभी CBI ने धर दबोचा

यह भी देखें :

 

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img