Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

जंगलराज की वापसी- बगैर हेलमेट सड़क पर उड़ते दिखे गिरीराज सिंह

Patna- बिहार में जंगलराज की वापसी की खबरों के बीच केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बाइक सवार के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं.

लेकिन बड़ी बात यह है कि केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद गिरीराज सिंह सड़क परिवहन से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, ना तो बाइक चालक और ना ही मंत्री गिरीराज सिंह हेलमेट पहने हुए है.

जंगलराज की वापसी या सुशासन की तस्वीर

वैसे भी बिहार में हेलमेट पहने के पीछे लोगों की थोड़ीअरुचि है,

 वैसे में यदि कोई केन्द्रीय मंत्री ही नियमों की धज्जियां उड़ाये,

तब आम युवाओं में इसका क्या संदेश जायेगा.

जीतन राम मांझी को दिखती है इसमें सुशासन की तस्वीर

लेकिन हैरत की बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने

इस तस्वीर को साझा करते हुए यहा दावा किया कि

यदि बिहार में जंगलराज नहीं होता तब क्या कोई केन्द्रीय मंत्री एक बाइक में

सवार होकर सुरक्षित यात्रा कर रहा होता.

यह जंगलराज की निशानी है तो नहीं

जबकि मंत्री जी बड़े ही आराम से बगैर लाव लश्कर के बाइक पर सवार होकर धूमते नजर आ रहे हैं.

यह जंगलराज की निशानी तो नहीं.

संभव है कि जीतन राम मांझी जिन मुद्दों को उठाना चाह रहे हैं या रेखांकित करने की  कोशिश कर रहे हैं,

वह वाजिब हो, लेकिन इस तस्वीर से इतना तो साफ हो गया कि

यहां एक केन्द्रीय मंत्री के द्वारा नियमों की खुल्लम-खुल्ला धज्जियां उड़ायी गयी है.  

पीड़िता के नाम 10 लाख फिक्स करवाये सरकार- हाईकोर्ट 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe