Saturday, July 12, 2025

Related Posts

नीट में फर्जीवाड़ा पकड़े गए फर्जी छात्रों का खुलासा

रांची: नीट परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए कोटा से रांची पहुंचने वाले आरोपी छात्र ने कई चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने पुछताछ के बाद आरोपी छात्रों को जेल भेज दिया है।

इस मामले में पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर निवासी विकास और जितेंद्र सोनी रांची से पकड़े गए थे। दोनों ने पुलिस को बताया है कि हमने कोटा में एक कोचिंग सेंटर में मेडिकल परीक्षा की तैयारी की थी।

इसी दौरान कोटा के वैसे कोचिंग संचालकों से संपर्क हुआ, जो पैसे लेकर दूसरे की जगह परीक्षा में बैठाता था।
विकास ने बताया कि एक साल पहले उसने पंजाब मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था। अब कोचिंग संचालक ने उसे दूसरे छात्र की जगह परीक्षा में बैठने के लिए कहा।

नीट क्लियर होने पर उसे 10 लाख रुपए देने की बात कही थी। सौदा तय होने के बाद वह अपने दोस्त जितेंद्र सैनी के साथ रांची के डीपीएस सेंटर पर पहुंचा।

वे दोनों दो छात्रों के बदले परीक्षा देने वाले थे। लेकिन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में दोनों पकड़े गए। इस खुलासे के बाद अब पुलिस उन कोचिंग संचालकों की जानकारी जुटा रहा है, जो कोटा में इस तरह का गिरोह चला रहे हैं।