कटिहार : कटिहार समाहरणालय के एनआईसी सभागार में प्रभारी सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू की अध्यक्षता में 'जीविका दीदी का महिला संवाद', 'आपका शहर आपकी बात' और 'डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान' के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक...
कटिहार : कटिहार समाहरणालय के एनआईसी सभागार में प्रभारी सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू की अध्यक्षता में 'जीविका दीदी का महिला संवाद', 'आपका शहर आपकी बात' और 'डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान' के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नल-जल योजना, जीविका दीदियों की आय बढ़ाने के उपाय, शहर की विभिन्न समस्याओं जैसे जाम और कचरा प्रबंधन आदि पर चर्चा की गई। मंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर कटिहार विधयाक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मॉडल हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=zj-cDycYdH4
रतन कुमार की रिपोर्ट
बाइट --नीरज कुमार बबलू, प्रभारी सह phed मंत्री