गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, कई अधिकारी हुए शामिल

गढवाः 21 नवंबर को समाहरणालय स्थित सभागार में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम दिनांक- 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2023 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में गढ़वा जिला के सभी पंचायत स्तर पर 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को शिविरों में किए जाने वाले गतिविधियों को लेकर भी निर्देशित किया। शिविर में सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल (shramadhan) एवं ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया।

सरकार आपके द्वार के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिनांक- 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें दिनांक- 24 नवंबर को धुरकी प्रखंड के पंचायत सचिवालय रक्सी, खरौंधी के पंचायत सचिवालय कूपा, कांडी प्रखंड में कांडी पोखरा तालाब के पास, मंझिआंव के पुरहे पंचायत भवन में, मेराल के तीसरटेटुका पंचायत अंतर्गत पेंदली छठ घाट के मैदान में, चिनिया के पंचायत भवन बरवाडीह, भवनाथपुर के मकरी पंचायत भवन, रंका के चुटिया में सर्वोदय हाई स्कूल गोदरमाना, रमकंडा के पंचायत भवन उदयपुर, रमना के पंचायत भवन बहियार कलां, डंडई के सोनेहारा पंचायत भवन, डंडा के डंडे पंचायत भवन, नगर ऊंटारी के भोजपुर पंचायत भवन, गढ़वा के बिरबंधा पंचायत भवन में आयोजित किये जायेंगे।

25 नवम्बर को कांडी के सरकोनी पंचायत के बुनियादी विद्यालय सेमौरा के पास, मेराल के दुलदुलवा पंचायत भवन, बिशुनपुरा के पतिहारी में कर्बला के समीप मैदान में तथा भंडरिया के पंचायत भवन भंडरिया में आयोजित किये जायेंगे।

28 नवम्बर को कांडी के पतरिया पंचायत भवन के पास, केतार के परती कुशवानी पंचायत भवन, मेराल के चामा में मदरसा के मैदान में, रंका के दूधवल के नगड़ी मैदान में, रमना के पंचायत भवन बहियार खुर्द, सगमा के पंचायत सचिवालय कटहर कलां में, डंडा के भिखही पंचायत भवन तथा नगर ऊंटारी के मध्य विद्यालय बिलासपुर में आयोजित किये जायेंगे।

29 नवंबर को गढ़वा प्रखंड के छतरपुर पंचायत भवन में, धुरकी के खाला पंचायत सचिवालय में, मंझिआंव के टड़हे पंचायत भवन में, चिनिया के बेता पंचायत भवन में, भवनाथपुर के चपरी पंचायत भवन में, रमकंडा के चेटे पंचायत भवन में तथा डंडई के पंचायत भवन करके में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

30 नवंबर को बरगढ़ प्रखंड के बरगढ़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महुआटीकर में, कांडी के रानाडीह पंचायत भवन में, मेराल के खोरीडीह मध्य विद्यालय में, रंका के चुतरु पंचायत भवन में, डंडा के छप्परदागा पंचायत भवन में एवं गढ़वा के चिरौनजीया पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।

01 दिसंबर 2023 को बरडीहा प्रखंड के पंचायत भवन बरडीहा में, कांडी के शिवपुर पंचायत भवन में, केतार के पाचाडूमर पंचायत भवन में, मेराल के चेचरिया पंचायत भवन में, रमना के भगोड़ीह पंचायत भवन में, नगर उंटारी के चितविश्राम उत्क्रमित विद्यालय में एवं गढ़वा के दुबे मरहटिया पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।

04 दिसंबर को खरौंधी के राजी पंचायत सचिवालय में, केतार के केतार पंचायत भवन में, मेराल के पढूवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतहरिया में, भंडरिया के करचाली पंचायत के दुर्गा मंडप कंजिया में, रंका के तमगे कला पंचायत भवन में, रमकंडा के रमकंडा पंचायत भवन में, रमना के बुलका पंचायत भवन में, सगमा के सोनडीहा पंचायत सचिवालय में, नगर ऊंटारी के गरबाँध पंचायत भवन में एवं गढ़वा के फरठीया पंचायत भवन में आयोजित किया जाना है।

05 दिसंबर को धुरकी के पंचायत सचिवालय धुरकी में, बरडीहा के आदर पंचायत भवन में, कांडी के डुमरसोता पंचायत के दरीदह हनुमान मंदिर के पास, चिनिया के विलायती खैर पंचायत भवन में, भवनाथपुर के अरसली उत्तरी के प्राथमिक विद्यालय डुमरी के प्रांगण में तथा गढ़वा के बेलचंपा पंचायत भवन में आयोजित किया जाना है।

06 दिसंबर को खरौंधी के सुंडी पंचायत सचिवालय में, कांडी के हरिहरपुर पंचायत भवन में, मंझिआंव के बोदरा पंचायत भवन में, मेराल के लोवादाग पंचायत के अधौरा में विजय मेहता के महुआ के पास दामर पर, रंका के विश्रामपुर पंचायत भवन में, डंडई के जरही पंचायत भवन में एवं गढ़वा के जाटा पंचायत भवन में आयोजित है।

07 दिसंबर को केतार के बलीगढ़ पंचायत भवन में, रमना के गम्हरिया पंचायत भवन में, नगर ऊंटारी के हलिवंता कला पंचायत भवन में एवं गढ़वा के कल्याणपुर पंचायत भवन में आयोजित होगा।

08 दिसंबर को खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह पंचायत सचिवालय में, बरगढ़ के परसवार पंचायत के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय टेंगारी में, कांडी के खरौंधा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोरगाई के मैदान में, मेराल के ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन में, विशुनपुरा के अमरखास पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में, चिनिया के चिनिया पंचायत भवन में, भवनाथपुर के भवनाथपुर पंचायत के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में, रंका के सोनदाग पंचायत भवन में एवं रमकंडा के रक्सी पंचायत भवन में आयोजित होगा।

09 दिसंबर को धुरकी के अंबाखोरेया पंचायत सचिवालय में, मंझिआंव के मोरबे पंचायत में सूर्य मंदिर मोरबे, डंडई के झोतर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में, एवं गढ़वा के करूवाकला पंचायत भवन में आयोजित है।

10 दिसंबर को कांडी के लमारी कला पंचायत के उच्च विद्यालय लमारी कला में तथा मेराल के विकताम मध्य विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

11 दिसंबर को खरौंधी के चंदनी पंचायत सचिवालय में बरडीहा के सलगा पंचायत भवन में, बरगढ़ के मडगड़ी च उच्च विद्यालय में, केतार के मुकुंदपुर में सूर्य मंदिर नारायण वन में, मेराल के गेरुआ पंचायत भवन में, रंका के कटरा पंचायत भवन में, रमना के हरादाग कला पंचायत भवन में, सगमा के घघरी पंचायत सचिवालय में, नगर उंटारी के हुलहुला खुर्द पंचायत भवन में एवं गढ़वा के कोरवाडीह पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

12 दिसंबर को कांडी के गाड़ाखुर्द पंचायत के सामुदायिक भवन सुंडीपुर में, भवनाथपुर के पंडरिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में, रमकंडा के हरहे पंचायत भवन में तथा गढ़वा के मधेया पंचायत भवन में आयोजित है।

13 दिसंबर को धुरकी के भंडार पंचायत सचिवालय, खरौंधी के अरंगी पंचायत सचिवालय, मेराल के करकोमा पंचायत के हरिजन विद्यालय के पास, चिनिया के डोल पंचायत भवन, भंडरिया के मदगड़ी क पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धसनी, रंका के सिरोई खुर्द पंचायत भवन, डंडई के तसरार पंचायत भवन, नगर उंटारी के कधवन पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय कधवन एवं गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी पंचायत भवन में आयोजित है।

14 दिसंबर को मंझिआंव के खरसोता पंचायत भवन में, बिशुनपुरा के पिपरी कला पंचायत के पिपरी कला मैदान में एवं गढ़वा के महुलिया पंचायत भवन में आयोजित है।

15 दिसंबर को खरौंधी के सीसरी पंचायत सचिवालय में, बरडीहा के सुखनदी पंचायत भवन में, कांडी के बलियारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सोनपुरा के पास, मेराल के हासनदाग पंचायत भवन में, भवनाथपुर के अरसली दक्षिणी में स्वास्थ्य केंद्र में, रंका के खपरो पंचायत भवन में एवं सगमा के बीरबल पंचायत सचिवालय में आयोजित किया जाएगा।

16 दिसंबर को धुरकी के टाटीदीरी पंचायत सचिवालय, केतार के परसोडीह पंचायत भवन, मेराल के अरंगी पंचायत भवन, भंडरिया के बीजका पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंदा में, रमना के कर्णपूरा पंचायत में दुर्गा मंडप के पास, डंडई के रारो पंचायत भवन, नगर ऊंटरी के कोलझींकी पंचायत भवन एवं गढ़वा के नवादा पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

18 दिसंबर को मंझिआंव के तलशबरिया पंचायत के कब्रिस्तान के बगल शेड में ग्राम घुरूआ, मेराल के संगबरिया पंचायत भवन में, भवनाथपुर के कैलान पंचायत भवन के समीप मैदान में, रंका के मानपुर पंचायत भवन में, रमना के मड़वनिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलीदाग-1 में, नगर उंटारी के कुंबाखुर्द पंचायत भवन में एवं गढ़वा के ओबरा पंचायत भवन में आयोजित है।

19 दिसंबर को कांडी के कांडी पंचायत सचिवालय, बरडीहा के जतरो बंजारी पंचायत भवन, कांडी के घटहुआ कला पंचायत भवन, मेराल के तेनार पंचायत के सोहबरिया में चरकही महुआ के पास, चिनिया के हेताड़ताल कला पंचायत भवन, रमकंडा के बिराजपुर पंचायत भवन एवं गढ़वा के परिहारा पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

20 दिसंबर को मेराल के बाना पंचायत भवन के पीछे के मैदान में, बिशुनपुरा के बिशुनपुरा पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में, भंडरिया के फकीराडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चपलसी में, रंका के कंचनपुर पंचायत भवन, डंडई के पचौर पंचायत भवन एवं गढ़वा के पिपरा पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

21 दिसंबर को धुरकी के गनियारी कला पंचायत सचिवालय, कांडी के खुटहेरिया पंचायत भवन, रमना के रमना पंचायत भवन, सगमा के सगमा पंचायत सचिवालय, नगर उंटारी के कुशडंड पंचायत भवन एवं गढ़वा के प्रतापपुर पंचायत भवन में आयोजित है।

22 दिसंबर को खरौंधी के मंझिगवां पंचायत सचिवालय, बरगढ़ के टेहरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रुद में, कांडी के मंझिगवां पंचायत के बजरंगबली मंदिर के पास, मेराल के गोंदा पंचायत भवन, चिनिया के खुर्री पंचायत भवन, भवनाथपुर के सिंदुरिया पंचायत के दुर्गा मंडप के समीप, रंका के खरडीहा पंचायत भवन, रमकंडा के बलीगढ़ पंचायत भवन एवं गढ़वा के तिलदाग पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।

23 दिसंबर को बरडीहा के ओबरा पंचायत भवन, कांडी के चटनिया पंचायत भवन, केतार के लोहरगाड़ा पंचायत भवन, मंझिआंव के करमडीह पंचायत के पोटो हो खेल मैदान मुखदेव उच्च विद्यालय करमडीह के पास, मेराल के मेराल पश्चिम पंचायत भवन, रमना के सिलीदाग पंचायत भवन, डंडई के प्रखंड मुख्यालय परिसर में, नगर उंटारी के नरही पंचायत भवन एवं गढ़वा के रंका पंचायत भवन रंका में आयोजित किया जाएगा।

26 दिसंबर 2023 को मंझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनपुरवा में, मेराल के मेराल पूर्वी पंचायत के प्रखंड परिसर में, रंका के रंकाकला पंचायत भवन में, रमना के टंडवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टंडवा में, नगर उंटारी के पिपरडीह पंचायत भवन में एवं गढ़वा के संग्रहे खुर्द पंचायत भवन में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।

Share with family and friends: