सातवीं जेपीएससी का संशोधित रिजल्ट जारी

Ranchi– हाईकोर्ट में दायर हलफनामा के मुताबिक जेपीएससी ने संशोधन रिजलट जारी कर दिया है.

संशोधित रिजल्ट प्रकाशन में बताया गया है कि अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362, अनुसूचित जनजाति कोटे के अंतर्गत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस तरह से कुल 4885 उम्मीदवार हैं जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

रिपोर्ट- मदन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − four =