भागलपुर: भागलपुर में रविवार की देर रात आरपीएफ ने एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है जो रेलवे कर्मी होने की धौंस दिखा कर ट्रेन में मुफ्त की यात्रा करता था। फर्जी लोको पायलट की पहचान जमुई के विकास कुमार के रूप में की गई जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रह कर धनबाद के एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ता है। आसनसोल से धनबाद ट्रेन से मुफ्त में आने जाने के लिए वह फर्जी तरीके से अपने आप लोको पायलट बन गया और रेलवे टीटी से टिकट जांच के दौरान बच निकलता था। Ribbon Ribbon Ribbon Ribbon
बताया जा रहा है कि उसने मात्र में 30 रूपये में रेलवे का एक आईडी कार्ड रिबन खरीद लिया और जब भी ट्रेन से यात्रा करता था तो रिबन गले में पहन लेता था। बीती रात भी वह भागलपुर में अपना कोई काम कर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा था तभी उसे देख कर टीटी को कुछ शक हुआ। टीटी ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह अभी पढ़ ही रहा है। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने के लिए वह एक रिबन खरीद कर रेलकर्मियों के सामने अपने आप को लोको पायलट बताता था।
यह भी पढ़ें – खेलो इंडिया Youth Games के माध्यम से बिहार की संस्कृति…, डिप्टी सीएम ने कहा ‘बदलते बिहार की निशानी…’
उसने बताया कि उसका यूनिफार्म उसके कॉलेज का है। टीटी ने युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM नीतीश की मांग पर PM ने दिया खास तोहफा, बिहार खत्म हो गई PMAY की…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट