Gaya के बेलांगज से राजद प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, इमामगंज में दीपा के साथ पहुंचे थे मांझी

गया: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। सभी चार विधानसभा सीटों पर नामांकन का अंतिम दिन शुक्रवार को है। ऐसे में गया के दो विधानसभा सीट इमामगंज और बेलांगज हाई प्रोफाइल है। गुरुवार को बेलागंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया तो दूसरी तरफ इमामगंज सीट से एनडीए की तरफ से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी बहू के साथ पहुंचे थे।

दोनों प्रत्याशियों ने गया के डीआरडीए कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों जीत का दावा किया। बता दें कि बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र हैं। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दीपा मांझी की राजनीति में अलग पहचान है। वे पूर्व में परिषद की सदस्य रह चुकी हैं और उनकी अपनी पहचान है। वे सिर्फ जीतन राम मांझी की बहू और संतोष मांझी की पत्नी नहीं हैं।

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए इमामगंज सीट से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने कहा कि वह पूर्व से राजनीति में रही हैं। उनके लिए राजनीति कोई नई चीज नहीं है। वे पहले से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। बता दें कि उप चुनाव के मद्देनजर चारों सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम आगामी 23 नवंबर को।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Asian Women’s Hockey Championship Trophy गौरव यात्रा का मुंगेर में भव्य स्वागत, डीएम ने कहा…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya Gaya

Gaya

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img