राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने जनता से मांगा वोट, बोले- ‘सभी जाति-धर्मों के लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा’

सुभाष यादव

कोडरमा. विधानसभा चुनाव के लिए आज राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की मौजूदगी में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हमेशा सभी जाति धर्मों के लोगों की आवाज उठाता आया हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।

सुभाष यादव की लोगों से अपील

इस दौरान सुभाष यादव ने लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे नेता ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर वंचित, पिछड़े, गरीब लोगों की आवज उठाते रहे। उसी तरह हम भी उठाते रहेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप सामाजिक न्याय के पक्ष में है तो 13 नवंबर को वोटिंग के दिन राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर मतदान करें।

लालू यादव ने राजद प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

वहीं इस विधानसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव आज कोडराम पहुंचे। यहां उन्होंने कोडरमा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए चुनावी सभा की और उनके पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

वहीं कोडरमा पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनकी सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी लगी हुई थी। सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें फालतू व्यक्ति भी बता दिया। भाषण के दौरान लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे और अपने चिर परिचित अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा।

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, कोडरमा विधानसभा सीट इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग में राजद के हिस्से में आई है। राजद ने इस सीट से सुभाष यादव को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव से है। वह यहां से सिटिंग विधायक है। इस सीट पर पहले चरण 13 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: