रांची : राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल ने बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार के विरोध एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण कमरतोड़ महंगाई से आम लोग परेशान हैं, जबकि भाजपा के नेता बयानबाजी कर रहे हैं।
साथ ही यह भी कहा कि आज के समय में गरीब परिवारों का जीना मुहाल हो गया है। महंगाई कमर तोड़ हो रखी है। गरीब भुखमरी के कगार पर है। ऐसे में राजद की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। केंद्र सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं, इससे खाद्य पदार्थों में लगातार वृद्धि हो रही है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का जीना मुश्किल हो गया है। यह सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का बस काम कर रही है।