गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है। राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेजा है। वे लोकसभा चुनाव के दौरान ही करीब 60 मुखिया और 30 जिला परिषद सदस्य के साथ राजद की सदस्यता ली थी और अब उन्होंने कहा कि उन्हें राजद में उचित सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी से सदस्यता दी है। खबर आ रही है कि शीतल प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ अब जदयू का दमन थामेंगे।
बढ़ सकती है राजद प्रत्याशी की मुश्किल
उप चुनाव के बीच अचानक दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं के पार्टी से इस्तीफा दिए जाने से राजद प्रत्याशी और जहानाबाद के सांसद के पुत्र विश्वनाथ यादव की मुश्किलें बढ़ेगी। शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ राजद की सदस्यता ली और इतने लंबे समय बीत जाने के बावजूद उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। उनके साथ ही अन्य सभी कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अब जदयू की सदस्यता लेंगे और वे एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार भी करेंगे।
एक सवाल के जवाब में शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि हर कोई अपने परिवार का साथ देता है, तो निश्चित रूप से वह भी अपने परिवार का साथ देंगे। इसमें उन्हें बिल्कुल भी परहेज ही है। शीतल प्रसाद यादव के इस बयान के बाद अब साफ हो गया है कि वे जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में रहेंगे। बता दें कि जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी शीतल प्रसाद यादव की भाभी हैं और अब वे भी अपनी भाभी के साथ जदयू का हिस्सा बनेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Asian Women’s Hockey Championship Trophy गौरव यात्रा का मुंगेर में भव्य स्वागत, डीएम ने कहा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
RJD RJD RJD RJD
RJD