पटना: राज्य में आपराधिक घटनाओं को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के निशाने पर राज्य की सरकार और पुलिस लगातार बनी हुई है। इसी बीच में पूर्वी चंपारण में एक बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया था। हमले के बाद एक बार फिर राजद राज्य की सरकार और पुलिस की व्यवस्था पर हमलावर हो गई है। राजद ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में जब पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जन सुरक्षित कैसे रह सकते हैं।
वर्दी नहीं सुरक्षित तो आमजन का क्या?
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आप राज्य के लॉ एंड आर्डर का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यहां वर्दी भी सुरक्षित नहीं हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी हमला करते हैं और पुलिसकर्मी घायल हो कर लौटते हैं। अब जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर समझ सकते हैं कि एनडीए के राज्य में आमजन कैसे सुरक्षित होंगे।
नहीं बचेंगे कोई आरोपी
मामले में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राज्य में बेटियों का अपहरण करना पाप है। ऐसे कृत्य करने वाले और पुलिस पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं। आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की गई है। बेटियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
बता दें कि पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना में दो लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस सरेया लीपनि गांव में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान आरोपी के परिजन और पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया था। हमले में थाना के दारोगा का सर फट गया था। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को बी चोट आई थी।
यह भी पढ़ें- इस बार EVM एनडीए एनडीए बोलेगा, जदयू ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा ‘उन्हें है हथकड़ी से प्यार’
Kidnapping Kidnapping Kidnapping Kidnapping
Kidnapping