पटना : बिहार स्टेट कॉओपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) के चुनाव में पुनर्मतगणना में पूर्व चेयरमैन व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता सुनील कुमार सिंह और उनकी पत्नी ने फिर से बाजी मार ली है। रिकाउंटिंग में 12 मेंबर ने उनके पक्ष में वोट डाला। बता दें कि इससे पहले भी सुनील सिंह के समर्थन में 17 में से 12 मेंबर ने जीत दर्ज किया था। लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण आज फिर से रिकाउंटिंग की गई। आगामी होने वाले चेयरमेन के चुनाव में फिर से सुनील सिंह बनने का रास्ता साफ होते हुए दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि सुनील सिंह ने चुनाव में पुनर्मतगणना पर पूर्व चेयरमैन भड़क गए थे। उन्होंने इसे बिहार में चंडीगढ़ मेयर कांड को दोहराने की साजिश करार दिया है। सुनील सिंह कुछ दिन पहले पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिस्कोमान के चुनाव में फिर से काउंटिंग कारकर सीटें हासिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुनर्मतगणना से फैसला पलटा गया, तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि इसमें फेरबदल किया गया है। इस मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी आंदोलन की चेतावनी दे दी है।
यह भी पढ़े : मंत्री मंगल ने जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु जच्चा-बच्चा किट वितरण का किया शुभारंभ
यह भी देखें :