Patna– प्रत्याशी मुन्नी देवी- राजद की ओर से एमएलसी की उम्मीदवार घोषित होते ही प्रत्याशी मुन्नी देवी लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंची. मुन्नी देवी ने कहा कि उसे तो इस बात की जानकारी भी नहीं थी, कि उसे राजद की ओर से एमएलसी बनाया गया है, इसकी खबर भी मुझे दूसरे लोगों के द्वारा मिली.
कपड़े धोकर गुजारा करने वाली मुन्नी देवी के चेहरे पर टिकट मिलने पर आश्यर्य के भाव थें, उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि उसके जैसे साधारण महिला को राजद ने अपना टिकट देकर विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. मुन्नी देवी ने कहा कि इस तरह के फैसले राजद में ही हो सकते हैं. यह परिवारवाद की पार्टी नहीं ब्लकि गरीब और दलितों की पार्टी है.
तेज प्रताप यादव ने भेंट किया गीता की प्रति
मुन्नी देवी के द्वारा यह जानकारी मिलने पर कि उसके पास एक अदद मोबाइल फोन भी नहीं है, तत्काल उसके लिए एक फोन की व्यवस्था करवायी गयी. जबकि मौके पर मौजूद तेज प्रताप यादव ने मुन्नी देवी को गीता उपहार दिया. साथ ही वे उसे अपनी गाड़ी से छोड़ने भी गए. बता दें कि राजद की ओर से मुन्नी देवी जैसी साधारण पृष्ठभूमि की महिला को उम्मीदवार बनाने की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी होने लगी है.
रिपोर्ट- प्रणय राज