पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। फर्जी दारोगा लोगों पर पुलिस की वर्दी का धौंस दिखा कर अवैध तरीके से वसूली करता था। मामला राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का निवासी विपिन कुमार दारोगा की वर्दी में था और वह कुछ लोगों से किसी बात उलझ गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने स्थानीय थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करवा रही थी तभी उसे कुछ शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस दारोगा को थाना ले आई और जब पूछताछ की तो उसने कुबूल कर लिया कि वह असली दारोगा नहीं है। उसने दारोगा बन कर कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं। उसने बताया कि वह 6 महीने से रामकृष्ण नगर इलाके में रह रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- सांसद सुधाकर सिंह ने दोनों डिप्टी सीएम के लिए कहे अपत्तिजनक शब्द, उपचुनाव में जीत का दावा ठोका…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna