पटना : राजद विधायक भाई बीरेन्द्र ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी सीटों का हो बंटवारा चुका है। सभी दलों को उसके हैसियत के हिसाब से सीट दी जा चुकी है। औपचारिक घोषणा जल्द होगा। सभी दलों को उसके जमीनी हकीकत के अनुसार सीट दिया गया है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को महागठबंधन का बड़ा भाई बताया। भाई बीरेन्द्र ने कहा कि सभी उंगली एक बराबर नहीं है। वैसे ही सभी दल की हैसियत एक जैसी नहीं है।
राजद विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चुनाव के समय उनका दौरा होता रहता है। हमलोग राम के भक्त है और एनडीए रावण है, इसलिए भगवान राम रावण का वध करेंगे। वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर कहा कि कौन हैं स्मृति ईरानी
हम किसी को नहीं जानते हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट