Patna-बिहार विधान सभा में जातीय जनगणना के सवाल पर राजद विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. राजद विधायकों का आरोप है कि यह प्रश्न आज विधान सभा में दो नम्बर में सूची बद्ध था, लेकिन एक साजिश के तहत पहले ही प्रश्न का जबाव इतना लम्बा दिया गया कि दूसरे प्रश्न के लिए समय ही नहीं बचे, जिससे कि मुख्यमंत्री को इस प्रश्न का जवाब नहीं देना पड़े.
राजद विधायकों हंगामा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा और नागपुर के दवाब में जातीय जनगणना करवाने से बचना चाह रहे हैं. यही कारण है कि जातीय जनगणना के लिए बजट में भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है.