तेजप्रताप मेरे राजनीतिक गुरु, पटना जा कर करुंगा गिला शिकवा दूर
Bagaha-तेजप्रताप मेरे राजनीतिक गुरु--तेजप्रताप के ट्विट से एक बार फिर से चर्चा में आये नवनिर्वाचित एमएलसी सौरभ कुमार ने तेजप्रताप को अपना राजीतिक गुरु बताते हुए कहा है कि जल्द ही मैं उनसे मुलाकात करुंगा.
Highlights
मुझे राजनीति में लाने का श्रेय उन्हे ही है. यदि मुझसे कोई नाराजगी है तो मैं स्वयं उनसे भेंट कर इस नाराजगी को दूर करने की कोशिश करुंगा.
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी से पश्चिम चंपारण सीट से नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सौरभ पर निशाना साधा था.
तेज प्रताप ने सौरभ कुमार की तस्वीर लगाते हुए लिखा कि जिसे हमने दूघ पिलाने का काम किया, अब वही मुझे फन दिखला रहा है.
पचास लाख का बाथरुम बनवाने का लगाया था आरोप

तेज प्रताप ने सौरव पर पैसे के बल पर चुनाव जीतने का बड़ा आरोप लगाया था. चुनाव के दौरान किए गए पूरे खर्च की जांच करवाने की मांग की थी. इसके साथ ही कई गलत धंधों में संलग्न रहने का आरोप भी लगाया था. इसी में से एक था मुंबई में बीयर वार चलाने का आरोप. तेज प्रताप यहीं नहीं रुके थे उन्होने यहां तक कह दिया था कि सौरव एक अय्यास है, वह 50 लाख रुपये का बाथरुम बनवा रखा है. ऐसे व्यक्ति को मैं टिकट देने के विरोध में था. उसकी हालत यह है कि वह मेरा फोन भी नहीं उठाता है.
बगहा पहुंचे सौरव कुमार को पत्रकारों ने घेरा
एमएलसी चुनाव जीतने के बाद बगहा पहुंचे सौरव कुमार इन सारे प्रश्नों का सामना करना पड़ा. यद्धपि सौरव की कोशिश इन प्रश्नों को टालने की थी. लेकिन पत्रकारों के द्वारा बार-बार पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में उन्हे कोई जानकारी नहीं है. 50 लाख के बाथरूम के सवाल पर हंसकर टालने की कोशिश की, साथ ही मुंबई में बीयर वार के संचालन के आरोपों को भी टाल गए
विपक्ष ने तेजप्रताप तक पहुंचायी है गलत जानकारी
इसके उलट सौरव ने यह कह कर बात टालने की कोशिश की, कि चंपारण की जीत एक ऐतिहासिक जीत है. इस परिस्थिति में किसी ने उन तक गलत सूचना पहुंचायी होगी. यही कारण है कि वह इस प्रकार की बात कर रहें है.
इस प्रश्न पर की यह गलत सूचना कौन दे रहा है सौरव ने कहा कि इस मामले में विपक्ष की भी भूमिका हो सकती है.
रिपोर्ट- अनिल